3 खिलाड़ी जिन्हें अब शायद कभी भारतीय टेस्ट टीम में मौका ना मिले 

Australia v India: 1st Test - Day 2 - Source: Getty
पृथ्वी शॉ लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं

3 Indian players may not get chance in test team: भारत को क्रिकेट प्रधान देश माना जाता है और देश में हजारों की संख्या में खिलाड़ी मेहनत करते हुए, टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना देख रहे हैं। टी20 और वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता के बावजूद अभी भी टेस्ट फॉर्मेट को असली चुनौती माना जाता है। इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी, वहीं गेंदबाजी में अनिल कुंबले, आर अश्विन, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ जैसे नाम सफलता हासिल करने में कामयाब रहे। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें काफी जल्दी टेस्ट में मौका मिल गया और फिर उन्होंने जगह गंवा दी, जबकि कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें कभी मौका नहीं मिला।

मौजूदा समय में भारत के लिए टेस्ट टीम की दावेदारी में कई होनहार खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से कुछ को जल्द मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके लिए शायद अब टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने करियर की शुरुआत से ही सीमित ओवरों की क्रिकेट में फोकस करते रहे। इसी वजह से जब वह अपने प्रदर्शन के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर थे, तब भी टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया। वहीं, अब चहल टीम इंडिया से अपनी जगह गंवा चुके हैं। ऐसे में बढ़ती उम्र और अन्य स्पिन विकल्पों को देखते हुए भारत के लिए उनका टेस्ट क्रिकेट खेलना का सपना अधूरा ही रह सकता है।

2. संजू सैमसन

संजू सैमसन को अभी तक टेस्ट में मौका नहीं मिला है
संजू सैमसन को अभी तक टेस्ट में मौका नहीं मिला है

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर अक्सर फैंस न्याय की मांग करते रहते हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह सैमसन को नियमित रूप से मौके ना मिलना हैं। इस खिलाड़ी को टी20 और वनडे में ही चुनिंदा मौकों पर खिलाया जाता है, जबकि अभी टेस्ट में डेब्यू का भी मौका नहीं मिला है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी सैमसन के आंकड़े ज्यादा खास नहीं हैं। वहीं, भारत के पास ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे विकेटकीपर उपलब्ध हैं। इसी वजह से 29 वर्षीय सैमसन को टेस्ट खेलना का मौका मिलेगा, इसकी उम्मीद कम ही लगती है।

1. पृथ्वी शॉ

मुंबई के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ को बेहद कम उम्र में ही टीम इंडिया में मौका मिल गया था और वह तीनों हो फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेला था। टीम इंडिया के पास टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी है, जबकि शुभमन गिल भी एक दावेदार हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन भी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में शॉ की टेस्ट टीम में वापसी अब मुश्किल ही लगती है और शायद अब वह सफेद जर्सी में भारत के लिए कभी खेलते नजर ना आएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now