बांग्लादेश सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाज का जोरदार शतक, टेस्ट टीम के लिए पेश की दावेदारी

Photo Credit: X@surreycricket Snapshots
Photo Credit: X@surreycricket Snapshots

Sai Sudharsan Scored Hundred in County Championship: युवा भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन इन दिनों इंग्लैंड में हैं और काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में सरे की टीम का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं। वह सिर्फ दो मैच खेलेंगे। अपने पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद, सुदर्शन का दूसरे मुकाबले में नॉटिंघमशायर के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने सरे की पहली पारी में शतकीय पारी खेली।

इस मुकाबले में सुदर्शन छह नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 178 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। काउंटी चैंपियनशिप में सुदर्शन का ये पहला शतक रहा। सुदर्शन के अलावा टीम के कप्तान रोरी बर्न्स भी शानदार लय में दिखे और उनके बल्ले से 166 रन निकले। इनकी पारियों की बदौलत सरे ने अपनी पहली पारी में 525 रन बनाए।

गौरतलब हो कि इससे पहले लंकाशायर के खिलाफ खेले मैच में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ 6 रन बना पाया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई और सभी को प्रभावित किया। सुदर्शन ने इससे पहले जून में भी ससेक्स के खिलाफ एक मुकाबला खेला था, लेकिन फिर वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए जिम्बाब्वे चले गए थे।

शतकीय पारी के दम पर क्या साई सुदर्शन को मिलेगी टेस्ट टीम में जगह?

इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन पर बीसीसीआई के चनयकर्ताओं की भी नजर होगी। 19 सितम्बर से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है। सुदर्शन के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि उन्हें भी सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए सुदर्शन के पास अभी दलीप ट्रॉफी भी होगी, जिसमें खेलने के लिए वह भारत लौटेंगे। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितम्बर से होने वाली है, जिसकी तैयारी घरेलू क्रिकेटरों के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी भी कर रहे हैं। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि सुदर्शन इस टूर्नामेंट में भी अपनी लय को बरकरार रख पाने में सफल होंगे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 3 वनडे और एक टी20 खेला है और 167 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications