बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज हार तय! मंडराया बड़ा खतरा

vishal
pakistan team
नसीम शाह के विकेट का जश्न मनाते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी (X/@TheRealPCB)

Pakistan vs Bangladesh 2nd test: इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच आज से रावलपिंडी में ही शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश होने के चलते दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक आगे भी सीरीज में बारिश का साया देखने को मिल सकता है, जिसके चलते अब पाकिस्तान पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।

बांग्लादेश जीत सकती है सीरीज

दूसरे मैच का पहला दिन बारिश के चलते रद्द हो गया। अगर बारिश के चलते दूसरा टेस्ट मैच रद्द हो जाता है तो फिर पाकिस्तान की टेंशन और ज्यादा बढ़ सकती है। बारिश का साया पाकिस्तान के लिए किसी खतरे से कम नहीं है, क्योंकि टीम पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। वहीं, रावलपिंडी की पिच काफी फ्लैट भी मानी जा रही है, जिस पर पिछले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली थी। दूसरी तरफ बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों को पिच से भरपूर मदद मिली थी, जिसके चलते पहले मैच में बांग्लादेश की जीत में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में अगर बारिश से खेल प्रभावित होता है तो फिर इस पिच पर नतीजे की उम्मीद भी कम हो सकती है। वहीं, मुकाबला ड्रॉ हुआ तो बांग्लादेश का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा।

पाक टीम को पहले मैच में मिली थी 10 विकेट से हार

सीरीज का पहला मैच भी रावलपिंडी में खेला गया था। इस मैच को मेहमान बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। मैच में पाकिस्तान की तरफ से खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिली थी। पहली पारी में जरूर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। लेकिन दूसरी पारी में सभी बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन से टीम और फैंस को निराश किया था। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। जबकि पाकिस्तान टीम ने प्लेइंग इलेवन में किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को मौका ही नहीं दिया था। कप्तान शान मसूद के इस फैसले पर भी काफी सवाल उठे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now