सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज में इंडिया ए की टीम का हिस्सा होंगे। पृथ्वी शॉ जल्द ही न्यूजीलैंड में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। शॉ को कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में डाइव लगाते हुए कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वे मैच से बाहर हो गए थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट होकर उन्होंने वापसी कर ली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि पृथ्वी शॉ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अनिवार्य यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है। मंगलवार सुबह उन्होंने ये फिटनेस टेस्ट दिया, जिसमें वे पास रहे। वो 16 या 17 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि इस बीच उन्होंने दो वॉर्म अप मुकाबले मिस कर दिए हैं लेकिन 22 जनवरी को होने वाले पहले वनडे मुकाबले में वो टीम का हिस्सा होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को नहीं हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण था कि पृथ्वी शॉ की चोट को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं था। अब इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में चुना जाएगा।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
इंडिया ए की टीम न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ करेगी। इसके बाद उसे 2 चार दिवसीय मैच खेलने हैं। इंडिया ए के न्यूजीलैंड दौरे के 11 दिन बाद सीनियर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को इससे पहले 2018 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी। वहां पर भी उन्हें फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी और वो बाहर हो गए थे।