IPL ऑक्शन के बाद पृथ्वी शॉ का फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी, RCB के खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

पृथ्वी शॉ और रजत पाटीदार (Photo Credit_iplt20.com)
पृथ्वी शॉ और रजत पाटीदार (Photo Credit_iplt20.com)

Prithvi Shaw Flopped, Rajat Patidar Shines Smat 2024: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच इन दिनों पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आईपीएल में शामिल खिलाड़ियों को जलवा देखने को मिल रहा है। जहां कुछ स्टार खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो रहे हैं, तो वहीं कुछ अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसी बीच आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से निराश किया और वो खाता तक नहीं खोल सके।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के रोमांच के बीच घरेलू स्टार खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। जहां एक तरफ पृथ्वी शॉ तो नाकाम साबित हुए लेकिन दूसरी तरफ आरसीबी के रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी शुभम दुबे और कुमार कार्तिकेय ने अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन किया।

मध्यप्रदेश की जीत में कप्तान रजत पाटीदार ने दिखाया जलवा

आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रिटेन किए गए स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला। मध्यप्रदेश की टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। इस मैच में रजत ने 16 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों से 16 गेंद में 36 रन बनाए। उनकी इस पारी से आरसीबी के फैंस खुश हो गए होंगे। तो वहीं मध्यप्रदेश से खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने 12 गेंद में 22 रन बनाए। इस मैच में मध्यप्रदेश ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स में शामिल कुमार कार्तिकेय ने सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट झटके।

विदर्भ के कप्तान जितेश शर्मा की कैमियो पारी

ग्रुप-डी के तहत विदर्भ और छत्तीसगढ़ के मैच में विदर्भ के कप्तान और आरसीबी के नए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस मैच में सिर्फ 14 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 3 चौके लगाकर 38 रन की कैमियो पारी खेली। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स में एक बार फिर से जगह बनाने में कामयाब रहे शुभम दुबे ने 31 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित किया। इस मैच में विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को 16 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications