IPL 2025 से पहले चमकी रजत पाटीदार की किस्मत, बनाया गया कप्तान; खिताब दिलाने की होगी जिम्मेदारी 

रजत पाटीदार और विराट कोहली (Photo Credit: X/@rrjjt_01)
रजत पाटीदार और विराट कोहली (Photo Credit: X/@rrjjt_01)

Rajat Patidar set to lead Madhya Pradesh in Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का खुमार हर तरफ छाया हुआ है लेकिन इस बीच भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की भी चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए लगातार टीमों की घोषणा का सिलसिला जारी है, वहीं कुछ स्टार खिलाड़ियों को कप्तानी भी सौंपी गई है। इस कड़ी में अब रजत पाटीदार का नाम भी जुड़ गया है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले पाटीदार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसको लेकर आरसीबी ने भी खास ट्वीट किया और उन्हें बधाई दी।

रजत पाटीदार को मध्य प्रदेश के लिए अहम बल्लेबाज माना जाता है और हाल ही में वह अपनी घरेलू टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में भी शिरकत करते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली थीं। अब उनका ध्यान टी20 फॉर्मेट में जलवा दिखाने पर होगा और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से कप्तान के तौर पर साथी खिलाड़ियों को अच्छा करने के लिए प्रेरित भी करना चाहेंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए मध्य प्रदेश की टीम ग्रुप ए में शामिल है और वह अपने अभियान की शुरुआत मिजोरम के खिलाफ करेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 दिसंबर को खेला जाना है।

RCB की तरफ से मिला है दूसरा रिटेंशन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर की शाम को सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी ऐसा ही किया और उनकी रिटेंशन लिस्ट में 3 खिलाड़ी शामिल रहे। आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार के साथ-साथ यश दयाल को भी रिटेन किया है। विराट और रजत कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि यश ने अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू नहीं किया, जिसकी वजह से वह अनकैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में आते हैं। रजत को आरसीबी ने 11 करोड़ की कीमत में रिटेन किया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि आगामी सीजन में भी इस खिलाड़ी के बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications