Rajat Patidar fastest Ranji Trophy hundred by a Madhya Pradesh batter: भारत में इन दिनों घरेलू स्तर पर रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच जारी है। मौजूदा समय में टूर्नामेंट का तीसरा राउंड हो रहा है। इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में हैं। ऐसा ही एक नाम रजत पाटीदार का है, जिनको भारतीय टीम से कुछ समय पहले ही ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं पाटीदार अब घरेलू क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर रहे हैं और उन्होंने हरियाणा के खिलाफ एक बेहतरीन शतक जड़ दिया। पाटीदार ने सिर्फ 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और एक जबरदस्त रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
रजत पाटीदार का रिकॉर्ड तोड़ शतक
हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में रजत पाटीदार खास कमाल नहीं कर पाए थे और 25 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में समय लिया और आराम से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, रजत ने टॉप गियर में बल्लेबाजी की और जमकर रन बटोरे। उन्होंने अपना शतक 68 गेंदों में पूरा किया, जो रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सबसे तेज सैकड़ा है। इस तरह उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। पाटीदार ने दूसरे राउंड में भी कमाल की बल्लेबाजी थी लेकिन तब वह शतक से चूक गए थे। उन्होंने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाए थे।
टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए इसी साल टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि पिछले साल उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में पाटीदार पूरी तरफ फ्लॉप रहे और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पाटीदार को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारत ए की टीम में भी जगह नहीं मिली है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि उन्हें अपने जोरदार प्रदर्शन को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जारी रखना होगा, तभी चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित होगा।