Sanju Samson potential replacement in RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में चोट लग गई। बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में ही उन्हें उंगली पर जाकर एक तेज गेंद लगी थी। इसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए थे। फिजियो द्वारा इलाज किए जाने के बाद सैमसन ने बल्लेबाजी जारी रखी थी और केवल सात गेंद में दो छक्के और एक चौके के साथ 16 रनों की तेज पारी खेली।
हालांकि, संजू भारत के लिए विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। ऐसे में उनकी चोट के गंभीर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर उनकी चोट इतनी गंभीर हुई कि वह IPL में नहीं खेल पाए या कुछ मैचों से भी बाहर हुए तो RR को उनकी जगह कोई खिलाड़ी लाना होगा। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो RR में संजू की जगह आ सकते हैं।
#3 उर्विल पटेल
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल RR के लिए बहुत अच्छे विकल्प बन सकते हैं। घरेलू सीजन में कुछ महीने पहले ही उर्विल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने केवल 28 गेंद में टी-20 क्रिकेट में शतक लगा दिया था और इस फॉर्मेट का सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
इसी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही उन्होंने एक अन्य मैच में 32 गेंद में शतक जड़ दिया था। उनकी धुआंधार बल्लेबाजी को देखते हुए IPL की कई फ्रेंचाइजियां उन्हें नहीं खरीदने के अपने निर्णय पर पछता रही होंगी। हालांकि, RR के पास उन्हें लाने का मौका बन सकता है।
#2 पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था, लेकिन उनका करियर काफी तेजी से नीचे गया है। हालिया समय में घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें खास मौके नहीं मिले हैं। शॉ को जो मौके मिले भी हैं उनका वह फायदा नहीं उठा पाए हैं। IPL की नीलामी में अनसोल्ड जाना उनके लिए एक बड़ा झटका था। हालांकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस पर काफी काम किया है। RR की टीम में राहुल द्रविड़ कोच हैं और उनके साथ ही शॉ ने भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाया था। द्रविड़ का साथ मिलना शॉ के करियर को नया जन्म भी दे सकता है।
#1 जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का IPL में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने IPL में 1500 से अधिक रन बनाए हैं और इस लीग में उनके नाम दो शतक दर्ज हैं। बेयरस्टो टॉप ऑर्डर में ही खेलते हैं और काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं। 50 IPL मैचों का अनुभव रखने वाले बेयरस्टो RR की टीम के लिए एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। सैमसन की अनुपस्थिति में बेयरस्टो लीडरशिप ग्रुप का भी हिस्सा बन सकते हैं और अहम मौकों पर टीम को सही सलाह दे सकते हैं।