श्रीलंका के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने (IND vs SL) वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए 27 दिसंबर को बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) के ऐलान किया। टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं वनडे सीरीज से सभी सीनियर खिलाड़ी फिर से टीम में वापसी करेंगे।
इस सीरीज में घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के चुने जाने की उम्मीद थी और कई युवा खिलाड़ियों का चयन भी हुआ है। इस बीच एक नाम ऐसा रहा जिनके टीम में ना चुने जाने से सभी हैरान हुए और उनका नाम पृथ्वी शॉ (Prithivi Shaw) है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली दोनों में से किसी भी सीरीज में उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया, जिससे शॉ को काफी निराशा हुई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज का दर्द सोशल मीडिया पर छलका है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किये हैं जिससे साफ़ पता चलता है कि वो टीम में ना चुने जाने से कितने निराश हैं।
बता दें कि टीम के चयन के बाद, शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को भी हटा दिया है और अपनी इंस्टा स्टोरी में दो मोटिवेशनल वीडियो शेयर किये हैं। अपनी स्टोरी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जो पहला वीडियो शेयर किया उसमें कहा गया है कि किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था।
जबकि दूसरे वीडियो में कहा गया कि, 'कोई मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि जिंदगी में सब सही चल रहा है। प्रॉब्लम आटोमेटिक होती हैं।'
गौरतबल है कि 23 वर्षीय यह युवा बल्लेबाज काफी समय से निरंतर घरेलू क्रिकेट में रन बनाते आ रहा है। अपने प्रदर्शन को देखते हुए शॉ को पूरी उम्मीद थी कि टीम इंडिया में जल्द उनकी वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 25 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उन्हें मौके की तलाश है।