Prithvi Shaw scored back to back fifies in One-day Cup: वर्तमान में भारत में घरेलू क्रिकेट का ऑफ सीजन है। इस वजह से कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में हो रहे वनडे कप में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इनमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), पृथ्वी शॉ जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। 24 वर्षीय पृथ्वी शॉ टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दाएं हाथ का युवा बल्लेबाज नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व कर रहा है। 29 जुलाई को मिडलसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शॉ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। डरहम के विरुद्ध हो रहे मुकाबले में भी शॉ ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा है।
डरहम के खिलाफ शतक बनाने से चूके पृथ्वी शॉ
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जा रहे इस मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की टीम 49.2 ओवरों में 260 रन पर ढेर हो गई।
नॉर्थम्पटनशायर की ओर से पृथ्वी शॉ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 97 रन बनाए। उनकी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। शॉ अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 3 रन से चूक गए। हालांकि, उनकी इस शानदार पारी की सभी ने तारीफ की।
शॉ के अलावा टीम का दूसरा कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। यही वजह रही कि नॉर्थम्पटनशायर पूरे ओवर खेलने से पहले ही ऑलआउट हो गई।
मिडिलसेक्स के खिलाफ भी पृथ्वी शॉ ने खेली थी अर्धशतकीय पारी।
पिछले मैच में पृथ्वी शॉ ने मिडिलसेक्स के खिलाफ भी बढ़िया पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि, शॉ की ये पारी टीम की हार नहीं टाल पाई। मिडिलसेक्स ने नॉर्थम्पटनशायर को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। पिछले कुछ सीजन से शॉ का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। इसी वजह से पूरी उम्मीद है कि डीसी उन्हें रिटेन नहीं करेगी।