पृथ्वी शॉ का इंग्लैंड में कोहराम, तूफानी पारी से गेंदबाजों की लगाई वाट; टीम इंडिया में वापसी की पेश कर रहे मजबूत दावेदारी

Durham County Cricket Club v Northamptonshire County Cricket Club - Metro Bank One Day Cup - Source: Getty
पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं

Prithvi Shaw hits 3rd consecutive fifty One-Day Cup: इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप में हिस्सा ले रहे भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है और रविवार को उनके बल्ले से एक बार फिर तूफानी पारी देखने को मिली। ग्रुप ए के मुकाबले में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में पहले खेलते हुए नॉर्थैम्पटनशायर 50 ओवर में 295/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वॉर्सेस्टरशायर की टीम 39 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई।

पृथ्वी शॉ ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक

दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए वॉर्सेस्टरशायर के गेंदबाजों की भी क्लास लगाई और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। शॉ ने सिर्फ 59 गेंद पर 72 रन जड़ दिए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनकी और टॉप ऑर्डर में अन्य दो बल्लेबाजों की पारियों की मदद से ही नॉर्थैम्पटनशायद चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही, जिसे हासिल करने से वॉर्सेस्टरशायर की टीम चूक गई।

टूर्नामेंट में 300 रन पूरे करने के करीब पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ के लिए वनडे कप 2024 की शुरुआत खास नहीं रही थी और वह डर्बीशायर के खिलाफ सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। इसके बाद, उन्होंने हैम्पशायर के खिलाफ 40 रन की पारी खेलकर लय हासिल की और फिर मिडिलसेक्स के खिलाफ 76, डरहम के खिलाफ 97 और वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 72 रन बनाए। इस तरह शॉ अपनी पिछली तीन पारियों में अर्धशतक जड़ चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उनके बल्ले से अभी तक 5 पारियों में 58.80 की औसत और 127.27 के स्ट्राइक रेट से 294 रन आ चुके हैं।

भारतीय टीम में लंबे समय से नहीं मिली है जगह

आपको बता दें कि एक समय टीम इंडिया के लिए भविष्य का सितारा माने जाने वाले पृथ्वी शॉ काफी समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में खेला था। खराब प्रदर्शन और फिटनेस में पीछे रहने के कारण शॉ को अपनी जगह गंवानी पड़ी थी। हालांकि, अब वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और फिटनेस पर भी मेहनत करते नजर आते हैं। ऐसे में अगर उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई तो फिर उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now