'बहुत से लोग...,' MCA पर पृथ्वी शॉ का पलटवार; अपने बचाव में कही बड़ी बात

पृथ्वी शॉ शतक पूरा करने के बाद
पृथ्वी शॉ शतक पूरा करने के बाद

Prithvi Shaw Instagram Story: विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 के लिए मुंबई के स्क्वाड में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया है और इस बात से दाएं हाथ के बल्लेबाज को काफी हैरानी हुई। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपना दर्द बयां किए था। इसी बीच शुक्रवार को MCA के एक सीनियर अधिकारी ने शॉ को स्क्वाड में नहीं शामिल करने की वजह को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। हालांकि, शॉ अधिकारी द्वारा लगाए आरोपों से खुश नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए अधिकारी द्वारा लगाए आरोपों की आलोचना की है।

पृथ्वी शॉ ने MCA अधिकारी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शॉ को खराब फिटेनस, रवैये और अनुशासन मसले के चलते टीम में जगह नहीं दी गई। कई सीनियर खिलाड़ी उनकी शिकायत कर रहे थे। मैदान पर उनसे फील्डिंग के दौरान गेंद नहीं पकड़ी जाती थी और बल्लेबाजी के दौरान वह गेंद तक पहुंच नहीं पाते थे।

हालांकि, शॉ खुद पर लगाए इन आरोपों के खिलाफ हैं। उन्होंने अपनी बात सामने रखने के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिस पर लिखा, 'अगर आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात ना करें। बहुत से लोग आधे-अधूरे तथ्यों के साथ पूरी राय रखते हैं।'

गौरतलब हो कि शॉ को उम्मीद थी कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्हें मुंबई के स्क्वाड में जरूर जगह मिल जाएगी, लेकिन MCA ने सलामी बल्लेबाज को बड़ा झटका दे दिया।

शॉ अपनी खराब फिटेनस और प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं। एक समय हुआ करता था, जब माना जा रहा था कि वो अगले सचिन तेंदुलकर होंगे। 2018 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने के बाद उनका करियर रॉकेट की गति से आगे बढ़ा था, लेकिन टीम इंडिया की सीनियर टीम से ड्रॉप होने के बाद उनका करियर नीचे जाता चला गया।

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भी उनको किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। दिल्ली कैपिटल्स भी कई सत्रों से इस खिलाड़ी को बैक करते हुए थक गई थी। अब ये देखने वाली बात होगी कि शॉ किस तरह से घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications