Prithvi Shaw spotted with new girl: युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है और फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पार्टी करना, सैर सपाटा के नाम पर पृथ्वी शॉ पहले भी कई बार ट्रोल हो चुके हैं। गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ का नाम पिछले कुछ समय से मॉडल निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा गया, दोनों एक- दूसरे की तस्वीरों को शेयर करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। पृथ्वी शॉ की बर्थडे पार्टी में निधि तपाड़िया को देखा गया था, वहीं दोनोंं की तस्वीरें भी कई बार वायरल हो चुकी हैं। इसी बीच पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खूबसूरत हसीना के साथ कार में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त और खास बन गया, जब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर धोखे को लेकर स्टोरी शेयर की। आपको दिखाते हैं निधि तपाड़िया की स्टोरी और पृथ्वी शॉ का नया वीडियो।कैमरे के सामने मुंह छिपाते दिखे पृथ्वी शॉगौरतलब है कि इस आईपीएल पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे, उनकी फिटनेस को लेकर भी काफी सवाल उठे। क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि वह फिट नहीं हैं उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए। वहीं आईपीएल के बीच पृथ्वी शॉ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि पृथ्वी शॉ कार ड्राइव कर रहे हैं और उनके बगल वाली सीट पर एक खूबसूरत हसीना बैठी हुईं नजर आ रही हैं। जैसे ही पैपराजी की नजर आ इन दोनों पर पड़ती है दोनों ही अपना फेस छिपाने की कोशिश करते हैं, हालांकि इन सबके बीच पृथ्वी शॉ ने पैपराजी से फोटो लेने को मना भी किया। पृथ्वी शॉ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इस वीडियो के बाद पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिस पर उन्होंने पृथ्वी शॉ को लेकर लिखा है- ‘पहले उसके सबसे खराब वक्त में उसका सपोर्ट करो और फिर उसे धोखा देते हुए देखो’।निधि तपाड़िया ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa)नई लड़की के साथ पृथ्वी शॉ की तस्वीरें सामने आने के बाद जिस तरह से निधि तपाड़िया का दर्द उमड़कर सामने आया है, वो बताने को काफी दुखी हैं।