पृथ्वी शॉ का थ्रो रोहित शर्मा को लगने के बाद ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Nitesh
मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा
मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ी अभी तक चोटिल हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक अभी तक भारत को कुल मिलाकर इस सीरीज में 20 प्लेयरों का प्रयोग करना पड़ा है। इसकी वजह ये रही है कि लगातार हर मैच में प्लेयर चोटिल होते रहे हैं। इससे पहले 1960-61 में ऐसा हुआ था जब भारत को 20 प्लेयरों की जरुरत पड़ी थी।

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन एक और भारतीय खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गया। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पैरों में दिक्कत हुई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इन सब इंजरी के बीच टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल होने से बार-बार बचे।

दरअसल नवदीप सैनी की जगह पृथ्वी शॉ सब्सीट्यूट के तौर फील्डिंग करने आए। जब गेंद उनके पास गई तो उन्होंने उठाकर तेजी से गेंदबाज की तरफ थ्रो किया लेकिन बीच में रोहित शर्मा खड़े थे और गेंद उन्हें जा लगी। गेंद रोहित शर्मा के हाथ में लगी थी लेकिन वो इंजरी का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।

पृ्थ्वी शॉ का थ्रो रोहित शर्मा को लगने के बाद ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम का एक और दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, मैदान से बाहर

पृथ्वी शॉ का थ्रो रोहित शर्मा को लगने के बाद ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now