ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricket Team) के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के बाद एक और तेज गेंदबाज का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है। जी हां ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी चोटिल हो गए। गेंदबाजी करते वक्त उन्हें ये चोट लगी।
नवदीप सैनी पारी का 36वां ओवर डाल रहे थे लेकिन पांचवा गेंद डालने के बाद उन्हें पैरों में दिक्कत हुई। इसी गेंद पर गली में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मार्नस लैबुशेन का कैच भी टपका दिया। गेंद फेंकने के बाद नवदीप सैनी को पैर में दर्द हुआ और वो मैदान में लेट गए। इसके बाद फिजियो को मैदान के अंदर आना पड़ा और कुछ देर के लिए खेल रुका रहा। जब लगा कि नवदीप सैनी को ज्यादा दिक्कत है तब उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। उसके बाद रोहित शर्मा ने एक और गेंद डालकर वो ओवर पूरा किया।
ये भी पढ़ें: "मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए आईपीएल में काफी महंगी बोली लग सकती है"
आपको बता दें कि आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। भारतीय टीम में कुल चार बदलाव हुए। वॉशिंगटन सुंदर और टी.नटराजन ने अपना टेस्ट टेब्यू किया और शार्दुल ठाकुर ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। इसके अलावा मयंक अग्रवाल को भी टीम में शामिल किया गया। वहीं कंगारू टीम में सिर्फ एक ही बदलाव हुआ।
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो चुके हैं
भारतीय टीम के अभी तक कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। मोहम्मद शमी, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे नाम इस लिस्ट में प्रमुख हैं। यही वजह है कि इस टेस्ट सीरीज के दौरान कई भारतीय खिलाड़ी अपना डेब्यू भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: टिम पेन ने भारतीय टीम को लेकर ब्रिस्बेन में फैंस से की खास अपील