टिम पेन ने भारतीय टीम को लेकर ब्रिस्बेन में फैंस से की खास अपील

टिम पेन
टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले सभी दर्शकों से खास अपील की। टिम पेन ने मैच देखने आने वाले फैंस से कहा कि वो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रति अपना सम्मान दिखाएं और किसी भी तरह की टिप्पणी ना करें।

दरअसल सिडनी टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी। खेल के तीसरे दिन बुमराह और सिराज के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी और इसकी शिकायत की गई थी। चौथे दिन के दूसरे सेशन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस बार भी मोहम्मद सिराज के खिलाफ टिप्पणी की गई। मोहम्मद सिराज ने अंपायरों से इसकी शिकायत की। इसके बाद खेल करीब 10 मिनट तक रुका रहा और उन दर्शकों की पहचान कर उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया। सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन दर्शकों को बाहर किया था।

टिम पेन ने फैंस से क्रिकेट का लुत्फ उठाने की बात कही

टिम पेन ने कहा कि फैंस सारे अपशब्द शब्दों को गेट पर ही छोड़ आए हैं और स्टेडियम में अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने कहा,

अगर दर्शकों के व्यवहार की बात करें तो हम अपशब्द भाषा के इस्तेमाल पर किसी को माफ नहीं करते हैं। हम चाहते हैं लोग गाबा के मैदान में आकर क्रिकेट का लुत्फ उठाएं, ऑस्ट्रेलिया या इंडिया किसी को भी सपोर्ट करें अगर आपको पसंद हों तो अंपायरों को भी सपोर्ट करें। मेरा सुझाव यही है कि आप अपशब्दों को गेट पर ही छोड़कर आएं और प्लेयर्स और गेम का सम्मान करें और अच्छा समय व्यतीत करें।

आपको बता दें कि सिडनी में हुई घटना को लेकर हर किसी ने निंदा की थी और पूरे क्रिकेट जगत ने एक सुर में इसका विरोध किया था।

Quick Links