'किसी चीज की उम्मीद मत करो,' पृथ्वी शॉ का नई टीम में शामिल होने के बाद रिएक्शन आया सामने; क्या मुंबई क्रिकेट पर साधा निशाना

Prithvi Shaw, Team India
पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र टीम को ज्वाइन कर लिया है (Pc: X@MahaCricket, Prithvi Shaw Instagram)

Prithvi Shaw Shares Cryptic Story: दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पिछले लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट में भी वह लगातार अपने रवैये को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। शॉ ने अब घरेलू क्रिकेट में नई टीम को ज्वाइन कर लिया। मुंबई की तरफ से एनओसी मिलने के बाद शॉ अब महाराष्ट्र की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने के बाद 25 वर्षीय शॉ ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया, जो चर्चा में है।

Ad

शॉ अक्सर अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। दरअसल, शॉ ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के जरिए तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में जो लिखा है, वो इस प्रक्रार है- "हर काम अच्छे मन से करो और बदले में किसी चीज की उम्मीद मत करो।"

शॉ इस रहस्यमयी स्टोरी के जरिए किस पर निशाना साध रहे हैं ये बात तो वही जानते होंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उन्होंने मुंबई टीम को टारगेट किया है। एक समय पर शॉ की गिनती भारत के उभरते हुए बेहतरीन प्लेयर्स में हुआ करती थी। करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने बल्ले से दमदार प्रदर्शन भी किया था। माना जा रहा था कि वह अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

खराब फिटनेस के लिए मुंबई की टीम से बाहर हुए थे शॉ!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की टीम ने शॉ को रणजी ट्रॉफी (2024-25) की टीम से खराब फिटनेस एवं रवैये के चलते बाहर कर दिया था। उन्होंने सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने को मिले थे। इसके बाद शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी स्क्वाड में जगह नही दी गई थी।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को एक बड़ा झटका तब लगा था जब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। शॉ सीजन के दौरान किसी प्लेयर के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी पिक नहीं हुए थे। आगामी घरेलू सत्र में शॉ अब महाराष्ट्र की टीम की तरफ से खेलेंगे। इस टीम का हिस्सा बनकर वह काफी ज्यादा खुश हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी खुली बाहों से शॉ का स्वागत किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications