Priya Punia ruled out of 3rd IND-W vs AUS-W ODI: भारतीय महिला टीम भी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले दो मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा जमा रखा है। वहीं आज (11 दिसंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि, टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ओपनर प्रिया पुनिया मैच के लिए उपलब्ध नहीं थीं। इसकी जानकारी BCCI ने ट्वीट के माध्यम से सोशल मीडिया पर दी।
चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हुईं प्रिया पुनिया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शेफाली वर्मा को नहीं चुना था और उनकी जगह प्रिया पुनिया को स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी थी। पहले वनडे में प्रिया कुछ खास नहीं कर पाई थीं और 17 गेंदों में सिर्फ 3 रन का ही योगदान दिया था। हालांकि, दूसरे वनडे में उन्हें घुटने में चोट लग गई और इसी वजह से वह बल्लेबाजी भी करने नहीं आई थीं। वहीं अब बीसीसीआई ने उनके तीसरे वनडे के लिए चोट के कारण उपलब्ध ना रहने की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रिया पूनिया को एलन बॉर्डर मैदान पर दूसरे वनडे में बाएं घुटने में चोट लग गई थी। वह तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति की निगरानी कर रही है।
भारत ने प्लेइंग 11 में किए दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप टालने के लिए भारत को तीसरे वनडे में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में प्रिया पुनिया चोट के कारण ही खेल रही हैं, जबकि प्रिया मिश्रा को भी बाहर कर दिया गया है। इन दोनों के स्थान पर अरुंधति रेड्डी और तितास साधू को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, रेणुका सिंह