Telugu Titans vs Tamil Thalaivas : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन का तीसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद में साउदर्न डर्बी के तहत यह मैच होगा। दोनों ही टीमें किसी से कम नहीं हैं। एक तरफ पवन सेहरावत होंगे तो दूसरी तरफ सचिन तंवर होंगे। दो दिग्गज रेडर्स के बीच की टक्कर यह होने वाली है। इसी वजह से काफी जबरदस्त मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।
तेलुगु टाइटंस पिछले कुछ सीजन से लगातार काफी खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम हर बार आखिरी स्थान पर ही रहती है। उन्होंने कई सारे बड़े बदलाव अपनी टीम में किए लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस बार जरूर बेहतर किया जाए। काफी ज्यादा जिम्मेदारी कप्तान पवन सेहरावत के ऊपर भी है कि वो किस तरह से अपनी टीम को आगे लेकर जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज ने 9वें सीजन के दौरान तो ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन 10वें सीजन के दौरान टीम ने काफी खराब खेल दिखाया। उन्होंने इस बार सचिन तंवर को 2 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका यह फैसला सही साबित होता है या नहीं।
PKL में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच पीकेएल में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उनमें थाइवाज का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 14 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान थलाइवाज ने 8 मुकाबले जीते हैं और तेलुगु टाइटंस को महज 5 ही मैचों में जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई पर समाप्त हुआ है। इन् आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि तमिल थलाइवाज का पलड़ा तेलुगु टाइटंस के खिलाफ भारी दिखाई दे रहा है।
मैच - 14
तमिल थलाइवाज ने जीता - 8
तेलुगु टाइटंस ने जीता - 5
टाई - 1
आपको बता दें कि तमिल थलाइवाज का डिफेंस ज्यादा बेहतर दिखाई दे रहा है और इसका फायदा उन्हें तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मिल सकता है।