मुंबई इंडियंस की पहले मैच के लिए संभावित एकादश

रोहित-डी कॉक
रोहित-डी कॉक

मुंबई इंडियंस की प्रैक्टिस जारी है। आईपीएल शुरू होने की अंतिम तारीख धीरे-धीरे नजदीक आती जा रही है। मुंबई इंडियंस के साथ ही अन्य टीमों के फैन्स की ख़ुशी भी हर दिन बढ़ती जा रही है। इस बार भारत से बाहर होने के कारण आईपीएल कुछ अलग अंदाज में होगा। हालांकि कोरोना वायरस के कारण पहले की तरह दर्शकों की धूम इसमें नहीं होगी लेकिन मनोरंजन इससे काफी बेहतरीन होगा। आईपीएल में इस बार लम्बे छक्के देखने को मिलेंगे या नहीं इस पर भी चर्चा चल रही है। इस बार मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कैसा होगा यह भी देखने लायक होगा। मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैम्पियन है।

आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल मैच में हराया था। इस बार भी दोनों का प्रदर्शन देखने लायक होगा। इस आर्टिकल में मुंबई इंडियंस की संभावित एकादश के बारे में बताया गया है जो पहले मैच में खेल सकती है।

यह भी पढ़ें:आईपीएल इतिहास की 3 सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज

मुंबई इंडियंस की संभावित एकादश

गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

लसिथ मलिंगा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह के कंधों पर गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। जसप्रीत बुमराह इस टीम के स्ट्राइक गेंदबाज हैं। उनके साथ दूसरे गेंदबाज मिचेल मैक्लैनेघन या जेम्स पैटिनसन में से कोई एक हो सकता है। हालांकि ट्रेंट बोल्ट की जगह पक्की नजर आती है।। मैक्लैनेघन इस टीम के पुराने खिलाड़ी हैं। स्पिन विभाग में राहुल चाहर को खेलते हुए देखा जा सकता है।

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लैनेघन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर

ऑल राउंडर

पांड्या ब्रदर्स
पांड्या ब्रदर्स

इस वर्ग के लिए मुंबई इंडियंस के पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं। सबसे पहला नाम किरोन पोलार्ड का लिया जा सकता है। तेज बल्लेबाजी के मशहूर पोलार्ड सीपीएल में किये गए अभ्यास का फायदा मुंबई इंडियंस को देंगे। उनके अलावा पांड्या ब्रदर्स भी इस श्रेणी में शामिल हैं। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी इस लिस्ट में हैं।

ऑल राउंडर- किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या

मध्यक्रम बल्लेबाज

सूर्यकुमार-इशान किशन
सूर्यकुमार-इशान किशन

सूर्यकुमार यादव ने इस तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन कार्य किया है। उनका नम्बर एक बार फिर इस स्थान के लिए पक्का नजर आता है। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए युवा खिलाड़ी इशान किशन का नाम आता है। उनके पास भी तेज खेलने की क्षमता है। दोनों खिलाड़ी मध्यक्रम में होंगे।

मध्यक्रम बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, इशान किशन

ओपनर बल्लेबाज

रोहित-डी कॉक
रोहित-डी कॉक

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओपनर खेलेंगे। शुरुआती मैचों में इस स्थान के साथ शायद कोई छेड़खानी की कोशिश नहीं होगी। क्रिस लिन भी विकल्प हैं लेकिन उन्हें शायद पहले मैच में मौका नहीं मिले। दूसरे बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल किया जा सकता है।

ओपनर बल्लेबाज- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now