आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 अंतिम चरण में चल रहा है। पाकिस्तान द्वारा पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही सभी का ध्यान भारत और बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन में गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले ही बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कह चुके हैं। इस मैच के लिए भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों के बारे में बात करें, तो ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन दो अर्धशतक और एक शतक के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने भी दो अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में काफी अहम योगदान दिया है। दोनों ने दो बार शतकीय साझेदारी की है ऐसे में दोनों एक बार फिर विपक्षी टीम के लिए सिर दर्द साबित हो सकते हैं। शुरूआती जोड़ी के बाद कप्तान विराट कोहली अच्छे फॉर्म में है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी क्लास दर्शाई है। उनके अलावा 300वां वन-डे खेलने जा रहे युवराज भी पाक के खिलाफ अपना आक्रामक रवैया दिखा चुके हैं। धोनी ने अपने बल्ले और दस्तानों से अपनी क्लास दिखाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को क्रीज से निकलने तक का मौका नहीं दिया है। केदार जाधव जरुरत के समय टीम के लिए आक्रामक खेल दिखा सकते हैं। ऑलराउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को एक बार फिर अंतिम ग्यारह में देखा जा सकता है। पांड्या को अंतिम ओवरों में छक्के जमाने के लिए जाना जाता है, वहीँ जडेजा गेंदबाजी के हथियार के अलावा बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। स्पिन आक्रमण के लिए रविचंद्रन अश्विन टीम में हो सकते हैं, वहीँ जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हो सकते हैं। संभावित भारतीय एकादश शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।