वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम ने दूसरा वन-डे जीतकर पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। पहले दो मैचों में से पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए इंडीज को पीछे धकेल दिया। इस मैच को भारत ने 105 रनों से जीता। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली ने टीम में बदलाव की ओर संकेत दिया है। अंतिम ग्यारह में कौन से खिलाड़ी रखे जाएंगे इसे लेकर भी काफी बातें उठ रही है। शिखर धवन ने 2017 में अपनी शैली बिलकुल बदल ली है और इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपनी फॉर्म में निरन्तरता दर्शाते हुए कैरेबियाई धरती पर भी बल्ले से गजब का खेल दर्शाया है। अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच में शतक जड़ते हुए टीम का स्कोर विशाल स्तर पर पहुंचाने के अलावा खुद भी अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त करने में कामयाब रहे। विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इंग्लैंड से लेकर वेस्टइंडीज तक समान नजर आ रही है। उनका बल्ला उसी लहजे में बात कर रहा है। भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह की बल्लेबाजी चिंता का विषय है, अभी तक विंडीज में युवी का बल्ला खामोश रहा है। पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी भी महज एक या दो अर्धशतक जमा पाए हैं और रन उनके बल्ले से भी नहीं देखने को मिल रहे हैं। धोनी को तीसरे वन-डे में आराम देते हुए युवा खिलाड़ी ऋषभ पन्त को मौका दिया जा सकता है। केदार जधाव ने शुरुआत में कुछ अच्छी पारियां खेल सभी को आकर्षित किया था लेकिन अब उन्हें भी अधिक ओवर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, लिहाजा उनकी फॉर्म में भी गिरावट दर्ज की गई है। ऑलराउंड विभाग में हार्दिक पांड्या नीचे आकर लम्बे छक्के लगाने के अलावा गेंदबाजी भी बखूबी कर सकते हैं। पहले मैच में बारिश की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाने वाले कुलदीप यादव ने दूसरे वन-डे में अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाते हुए 3 विकेट झटककर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अश्विन की फिरकी का जादू उतना नहीं चल रहा लेकिन उनकी जगह अन्य स्पिनर देखने को शायद ही मिले। तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और उमेश यादव को खेलते हुए देखा जा सकता है। संभावित भारतीय एकादश शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी/ऋषभ पन्त, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।