"दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए गर्व का पल"- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ऑलराउंडर खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v South Africa - Women
Australia v South Africa - Women's ODI Series: Game 2

बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (AUS-W vs SA-W) को पहली बार वनडे फॉर्मेट में हराने में कामयाबी हासिल की। इससे पहले हर बार दक्षिण अफ्रीका को निराशा झेलनी पड़ती थी लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ और टीम ने जबरदस्त जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। इस जीत में ऑलराउंडर मरिज़ाने कैप (Marizanne Kapp) का बेहतरीन योगदान रहा, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया और फिर गेंदबाजी से कहर बरपाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से कैप काफी खुश नजर आईं और उन्होंने इसे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए गर्व का पल बताया।

सिडनी में खेले गए मुकाबले में बारिश के कारण मुकाबला 45-45 ओवर का रहा। दक्षिण अफ्रीका ने DLS के तहत 84 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया को रनों के लिहाज से उसकी तीसरी सबसे बड़ी वनडे हार मिली। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षण अफ्रीका ने पूरे ओवर खेलते हुए 229/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 29.3 ओवर में 149 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। मरिज़ाने कैप ने बल्लेबाजी में 87 गेंदों में 75 रन बनाये, जबकि गेंदबाजी में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद मरिज़ाने कैप ने कहा,

यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए गर्व का पल है। हम सभी जानते हैं कि हमने कभी भी ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैच में नहीं हराया है। इसलिए, प्रदर्शन करने और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान बारिश ने कई बार दखल दिया और इससे यह ऑलराउंडर खिलाड़ी थोड़ा नाराज भी दिखी। इसको लेकर उन्होंने कहा,

पहले तो यह ठीक था, लेकिन फिर मैं शायद थोड़ा नाराज हो गई क्योंकि मुझे चिंता थी कि विकेट बहुत गीला हो सकता है और यह बाद में चीजों को मुश्किल बना सकता है। मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगा कि जब मैंने बल्लेबाजी की तो यह वास्तव में कठिन हो गया, एक या दो गेंदों ने काफी ज्यादा उछाल लिया था। मुझे पता था कि यह कठिन होने वाला है। हालाँकि, मुझे पता था कि ऑस्ट्रेलिया को भी इस पर बल्लेबाजी करनी होगी। तो यह कुछ ऐसा था जो दोनों तरीकों से चला गया।

तीन मैचों की सीरीज निर्णायक मुकाबले पर पहुँच गई है और दक्षिण अफ्रीका के पास इतिहास रचने का मौका होगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 10 फरवरी को सिडनी में ही खेला जाना है। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया भी जबरदस्त वापसी के इरादे से उतरेगी, जिसकी वजह से प्रोटियाज के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications