पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालीफायर मुकाबले में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए कराची किंग्स ने भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। सुपर ओवर में कराची किंग्स ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुल्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एडम लिथ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शान मसूद और रिली रोसोव के विकेट भी गिर गए और मुल्तान की स्थिति खराब हो गई। जीशान अशरफ ने 21 रन बनाए लेकिन रवि बोपारा के 40 रनों ने टीम को सहारा प्रदान किया। निचले क्रम से सोहैल तनवीर ने तेजी से 25 रन बनाकर टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 141 रन पहुंचा दिया। कराची के लिए अशरफ इकबाल और मकसूद ने 2-2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट शरजील खान के रूप में आउट हुआ, उन्होंने 4 रन बनेल इसके बाद बाबर आजम और एलेक्स हेल्स ने अच्छी बल्लेबाजी की। हेल्स 22 रन बनाकर आउट हुए लेकिन बाबर आजम टिके रहे। बाबर आजम जब 65 रन बनाकर पवेलियन गए तब टीम के कुछ अन्य बल्लेबाज आउट हो गए। इमाद वसीम अंत तक खड़े रहे और 27 रन पर नाबाद लौटे। कराची की टीम भी 8 विकेट पर 141 रन बना पाई। सुपर ओवर में कराची ने 13 रन बनाए और मुल्तान की टीम 8 रन ही बना पाई। इस तरह से कराची ने मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कराची के कप्तान इमाद वसीम ने जीत के बाद कहा कि हम यह जीत डीन जोन्स को समर्पित करते हैं। वह होते तो खुश होते।