पीएसएल 2021 के लिए सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Nitesh
पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अगले सीजन के लिए ड्रॉफ्ट कंपलीट हो गया है और इसके साथ ही सभी टीमें भी तय हो गई हैं। सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से कई अहम प्लेयर्स का चयन किया है और कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

पीएसएल में इस बार क्रिस गेल, राशिद खान, मोहम्मद नबी, क्रिस लिन और टॉम बैंटन जैसे प्लेयर हिस्सा लेंगे। क्रिस गेल ने क्वेटा ग्लैडिएयटर्स टीम के साथ पीएसएल में वापसी की है। आइए आपको बताते हैं कि किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैंं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर अजय जडेजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान सूपर लीग की सभी टीमें इस प्रकार हैं

इस्लामाबाद यूनाईटेड - शादाब खान, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, आसिफ अली, मूसा खान, जफर गौहर, हसन अली, ल्युइस ग्रेगरी, फिल साल्ट, रोहेल नजीर, रीस टोप्ले, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, अहमद सैफी अब्दुल्लाह, क्रिस जॉर्डन और आकिफ जावेद।

मुल्तान सुल्तांस - शाहिद अफरीदी, रिली रोसो, सोहेल तनवीर, इमरान ताहिर, खुशदिल शाह, जेम्स विंस, शान मसूद, उस्मान कादिर, क्रिस लिन, सोहेल खान, मोहम्मद रिजवान, शोएब मकसूद, शोएबुल्लाह, एडम लिथ, शहनवाज धानी, मोहम्मद उमर, इमरान खान सीनियर और कार्लोस ब्रैथवेट।

लाहौर कलंदर्स - मोहम्मद हफीज, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान, डेविड विसे, हारिस रऊफ, बेन डंक, दिलबर हुसैन, सोहेल अख्तर, राशिद खान, समित पटेल, टॉम अबेल, जीशान अशरफ, सलमान आगा, मोहम्मद फैजान, माज खान, जैद आलम, जो डेनली और अहमद दनयाल।

पेशावर जाल्मी - वहाब रियाज, शोएब मलिक, कामरान अकमल, लियाम लिविंग्स्टोन, हैदर अली, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, अमाद बट्ट, उमैद आसिफ, साकिब महमूद, इमाम उल हक, एम इमरान रंधावा, मोहम्मद इरफान सीनियर, इबरार अहमद, मोहम्मद इमरान, रवि बोपारा और आमिर खान।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स - सरफराज अहमद, बेन कटिंग, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, आजम खान, नसीम शाह, जाहिद महमूद, अनवर अली, क्रिस गेल, टॉम बैंटन, उस्मान शिनवारी, कैमरन डेलपोर्ट, कैस अहमद, अब्दुल नासिर, सैम अयूब, आरिश अली खान, डेल स्टेन और उस्मान खान।

कराची किंग्स - बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, कॉलिन इन्ग्राम, इमाद वसीम, आमिर यमीन, शर्जील खान, वकास मकसूद, अरशद इकबाल, मोहम्मद नबी, डेन क्रिस्चियन, चैडविक वाल्टन, जो क्लार्क, दानिश अजीज, मोहम्मद इलियास, जीशान मलिक, कासिम अकरम और नूर अहमद।

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव केकेआर टीम से किए जा सकते हैं रिलीज - रिपोर्ट

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़