पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के नए सीजन के आगाज से पहले ही एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक फ्लडलाइट में आग लग गई और इसी वजह से मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच पहला मुकाबला आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किए गए और मीडिया के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जो पटाखे छोड़े गए उसकी वजह से ये हादसा हुआ। आग लगने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इसकी वजह से मैदान में अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया लेकिन अच्छी बात ये रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और पूरा मैच खेला गया।
आपको बता दें कि इस पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को एक रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 6 विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मुल्तान ने 6 विकेट पर 174 रनों का स्कोर हासिल किया।
पीएसएल के प्रदर्शनी मैच के दौरान भी मुकाबला हुआ था बाधित
इससे पहले क्वेटा में पीएसएल के प्रदर्शनी मैच के दौरान भी मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा था। पहली पारी के बाद मैच को रोकना पड़ा। ऐसी खबरें आईं कि क्वेटा के पुलिस क्वार्टर में हुए बम ब्लास्ट की वजह से मैच को रोकना पड़ा है। हालांकि लोकल मीडिया के मुताबिक मैच को इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि जो दर्शक मैदान के अंदर नहीं जा पाए उन्होंने काफी उपद्रव किया। एक टीवी चैनल के मुताबिक क्वेटा में ब्लास्ट जरूर हुआ लेकिन ये बुग्ती स्टेडियम के करीब नहीं हुआ, जहां पर मैच का आयोजन हो रहा था। बल्कि दर्शक मैदान के अंदर पत्थर फेंकने लगे थे और इसी वजह से इस मुकाबले को रोकना पड़ा था। आधे घंटे के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ।