पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 11वें मुकाबले में कराची किंग्स (Karachi Kings) को मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने 3 रनों के करीबी अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 2 विकेट पर 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए कराची किंग्स की टीम 5 विकेट पर 193 रनों तक ही पहुँच पाई। मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
कराची किंग्स ने टॉस जीतकर मुल्तान को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया और यहाँ से धुआंधार गेम देखने को मिला। मुल्तान के ओपनर शान मसूद और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मसूद 33 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए। रिजवान ने धीमी फिफ्टी जड़ी और बाद में तेजी दिखाई। वह 60 गेंदों में अपना शतक पूरा करने में सफल थे। पीएसएल में उनका यह पहला शतक था। 64 गेंदों में रिजवान 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। 10 चौके और 4 छक्के उनके बल्ले से आए। इस तरह मुल्तान ने 2 विकेट पर 196 रनों का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। कराची के लिए मोहम्मद उमर और शोएब मलिक ने 1-1 विकेट झटका।
जवाब में खेलते हुए कराची ने भी धमाकेदार शुरुआत की। मैथ्यू वेड और जेम्स विन्स ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। वेड 20 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विन्स ने 20 गेंद में फिफ्टी जमा दी। वह लगातार तूफानी अंदाज में खेल रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। विन्स ने 34 गेंदों में 75 रन जड़ दिए। उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जमाए। इसके बाद भी कोशिश जारी रही और इमाद वसीम ने तूफानी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए। अंततः टीम 5 विकेट पर 193 रन बना पाई और 3 रन से हार गई। मुल्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट झटके।