हम अगले मैच में 280 रन बनाने की कोशिश करेंगे...240 रन के बावजूद मिली हार के बाद बाबर आजम की प्रतिक्रिया

बाबर आजम के शतक के बावजूद टीम को मिली हार
बाबर आजम के शतक के बावजूद टीम को मिली हार

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 240 रन बनाकर भी पेशावर जाल्मी की टीम मुकाबला हार गई। टीम को मिली इस हार के बाद पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि अगले मुकाबले में वो 280 रन बनाने की कोशिश करेंगे ताकि मैच जीत जाएं।

पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को हुए मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में हरा दिया और लीग में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई। पहले खेलते हुए पेशावर ने 2 विकेट पर 240 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाबी पारी में खेलते हुए क्वेटा ने दस गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर 243 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पेशावर जाल्मी की तरफ से कप्तान बाबर आज़म ने 60 गेंदों में शतक जमा दिया और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इसके बाद जेसन रॉय ने क्वेटा के लिए धुआंधार शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।

बाबर आजम ने अगले मैच में 280 रन बनाने की बात कही

बाबर आजम की टीम 240 रन बनाकर भी मुकाबला नहीं जीत पाई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

प्वॉइंट टेबल में हमारे आठ अंक हैं और अगले दो मैच हमारे लिए काफी अहम हैं। जितना जल्दी हो सके हमें इस मुकाबले को भूलना होगा क्योंकि एक ही दिन के बाद फिर मैच है। हमें बैठकर बात करनी होगी कि हम और क्या अच्छा कर सकते थे। इंशाअल्लाह हम कोशिश करेंगे कि अगले मैच में 280 रन बना दें।

आपको बता दें कि पेशावर जाल्मी ने अभी तक 8 में से 4 ही मुकाबले जीते हैं और 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता