पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के 14वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस टार्गेट को 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फहीम अशरफ को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (2 विकेट एवं 12 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी कराची किंग्स ने 49 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान शान मसूद ने 10 रन बनाए। टिम साइफर्ट ने 26 और जेम्स विंस ने 29 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में किरोन पोलार्ड ने 28 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। इस्लामाबाद की तरफ से टाइमल मिल्स ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट लिए।
आगा सलमान और शादाब खान ने बेहतरीन पारी खेल टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाईटेड ने भी 39 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे। एलेक्स हेल्स 18 और कॉलिन मुनरो 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आगा सलमान और कप्तान शादाब खान ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। आगा सलमान ने 30 गेंद पर 33 और शादाब खान ने 26 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में हैदर अली ने 16 गेंद पर नाबाद 26 और फहीम अशरफ ने 8 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। कराची की तरफ से मीर हमजा ने 41 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कराची किंग्स की इस सीजन ये पांचवीं हार है।