पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 23वें मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाईडेट को 17 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईडेट 18.5 ओवर में 145 रन ही बना सकी। रेसी वेन डर डुसेन को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लाहौर कलंदर्स की इस सीजन ये पहली जीत है। वो अभी तक 6 मैच हार चुके हैं।
इस्लामाबाद यूनाईडेट के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 12 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं फखर जमान भी सिर्फ 10 ही रन बना पाए। इसके बाद रेसी वेन डर डुसेन ने पारी को संभाला और 44 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान शाहीन अफरीदी ने उनका अच्छा साथ दिया और 14 गेंद पर 4 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। निचले क्रम में डेविड विसे ने भी 11 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
जमान खान ने 4 विकेट लेकर इस्लामाबाद को किया ढेर
टार्गेट का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। टीम का टॉप ऑर्डर काफी बुरी तरह फ्लॉप रहा। पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं हासिल कर पाए और इसी वजह से 38 रन तक 6 विकेट गिर गए। ऐसा लगा कि टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी। हालांकि निचले क्रम में आजम खान ने 19 गेंद पर 29 और फहीम अशरफ ने 31 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। नसीम शाह ने भी 16 गेंद पर 27 रन बनाए। लाहौर की तरफ से जमान खान ने 4 और शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए।