न्यूजीलैंड के दिग्गज ने विस्फोटक पारी खेल टीम को दिलाई जीत, पाकिस्तानी बल्लेबाज का जबरदस्त शतक गया बेकार

शादाब खान और कॉलिन मुनरो की जबरदस्त पारी (Photo Credit - PSL)
शादाब खान और कॉलिन मुनरो की जबरदस्त पारी (Photo Credit - PSL)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 27वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस टार्गेट को 7 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को उनकी जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस्लामाबाद यूनाईटेड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने 58 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। यासिर खान ने 16 गेंद पर 33 और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 20 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में उस्मान खान ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 100 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स ने भी निचले क्रम में 18 गेंद पर 42 रन बनाए। इसी वजह से टीम 228 का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

कॉलिन मुनरो और शादाब खान की जबरदस्त पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाईटेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर ही उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स बिना खाता खोले आउट हो गए और आगा सलमान सिर्फ 2 ही रन बना सके। इसके बाद कॉलिन मुनरो और कप्तान शादाब खान ने पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस दौरान मुनरो ने 40 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं शादाब खान ने 31 गेंद पर 54 रन बनाए। इमाद वसीम ने 13 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए और आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

Quick Links