पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 15वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने कराची किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह कराची किंग्स को अपने होम ग्राउंड के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शान मसूद ने 30 गेंद पर 27 रनों की धीमी पारी खेली। ल्युइस डी प्लोय ने 15 गेंद पर 24 रन बनाए। इसके बाद बावजूद 89 रन तक 5 विकेट गिर गए थे। यहां से किरोन पोलार्ड ने धुआंधार पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पोलार्ड ने 28 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वहीं इरफान खान भी 22 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
कॉलिन मुनरो ने 47 गेंद पर 82 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुुरुआत काफी जबरदस्त रही। कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 108 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान एलेक्स हेल्स ने 35 गेंद पर 47 रन बनाए। जबकि कॉलिन मुनरो ने 47 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दम पर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। आखिर में आगा सलमान ने 17 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया।