पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 19वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स की टीम 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई। उस्मान खान को उनकी जबरदस्त धुआंधार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह से कराची किंग्स को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम को सिर्फ 16 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 8 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। रिजवान ने 44 गेंद पर 5 चौके की मदद से 58 रन बनाए। वहीं उस्मान खान ने 59 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी वजह से टीम 189 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
शोएब मलिक की जुझारु पारी भी टीम को नहीं दिला सकी जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 28 रन तक ही टीम के 2 विकेट गिर गए थे। टिम साइफर्ट 1 और जेम्स विंस 4 ही रन बना सके। कप्तान शान मसूद ने जरुर 29 गेंद पर 36 रन बनाए लेकिन 75 के स्कोर पर वो भी पवेलियन लौट गए। शोएब मलिक ने मिडिल ऑर्डर में पारी को संभाला और 28 गेंद पर 5 चौके की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद इरफान खान ने 23 और मोहम्मद नवाज ने 17 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। किरोन पोलार्ड की कमी इस मैच में कराची किंग्स को खली, जो इंडिया आए हुए थे।