पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें मैच में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स ने इस टार्गेट को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। किरोन पोलार्ड को उनकी धुआंधार पारी (58 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स की इस सीजन ये लगातार चौथी हार है और अभी तक वो एक भी मुकाबला नहीं जीते हैं।
कराची किंग्स के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। रेसी वेन डर डुसेन ने 26 रन बनाए लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान एक छोर पर टिके रहे और 45 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें निचले क्रम में जॉर्ज लिंडे और शाई होप का साथ मिला था। लिंडे ने 13 गेंद पर 26 और शाई होप ने 13 गेंद पर 21 रन बनाए। हसन अली ने कराची की तरफ से दो विकेट लिए।
किरोन पोलार्ड ने खेली विस्फोटक पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 27 रन तक ही टीम के 3 विकेट गिर गए। शान मसूद और जेम्स विंस जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक और किरोन पोलार्ड ने पारी को संभाल लिया। शोएब मलिक ने 32 गेंद पर 3 चौके की मदद से 39 रन बनाए। जबकि किरोन पोलार्ड ने 33 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली। आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 11 रन चाहिए थे जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने पोलार्ड का विकेट जरुर लिया लेकिन 34 रन दे दिए।