शाहीन अफरीदी की टीम को मिली लगातार छठी हार, प्रमुख गेंदबाज ने झटके 6 विकेट

शाहीन अफरीदी (Photo Credit - PSL Twitter)
शाहीन अफरीदी (Photo Credit - PSL Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 14वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 60 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जवाब में लाहौर की टीम 17 ओवर में सिर्फ 154 रन बनाकर सिमट गई। उस्मान खान को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की टीम की ये लगातार छठी हार है और इस सीजन अभी तक वो एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।

मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और उस्मान खान ने 70 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 40 रन बनाए, जबकि उस्मान खान ने 55 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। निचले क्रम में इफ्तिखार अहमद ने भी 18 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए।

उसामा मीर ने 6 विकेट चटकाकर लाहौर को किया ढेर

टार्गेट का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत तो अच्छी रही। फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। फखर जमान ने 16 गेंद पर 23 और फरहान ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में रेसी वेन डर डुसेन ने भी 30 रन बनाए लेकिन इसके बाद बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान की तरफ से उसामा मीर ने 6 विकेट चटकाकर लाहौर की पूरी पारी को 154 रन पर समेट दिया।

Quick Links