लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi ) ने पीएसएल (PSL) में अपनी टीम को कराची किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कराची किंग्स टीम की काफी तारीफ की है और साथ ही ये भी बताया कि किरोन पोलार्ड की वजह से वो स्पिनर्स से गेंदबाजी नहीं करा पा रहे थे।
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मैच में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स ने इस टार्गेट को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। किरोन पोलार्ड को उनकी धुआंधार पारी (58 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स की इस सीजन ये लगातार चौथी हार है और अभी तक वो एक भी मुकाबला नहीं जीते हैं।
किरोन पोलार्ड के सामने हम स्पिनर्स को नहीं लगा सकते थे - अफरीदी
मैच के बाद बातचीत के दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
कराची किंग्स को श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया। जब किरोन पोलार्ड क्रीज पर थे तो स्पिनर्स को लाना काफी मुश्किल था। वहां पर एक छोटी बाउंड्री भी थी। इसलिए हम चाहते थे कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर दूसरे छोर से गेंदबाजी करे। हसन ने आखिर में अच्छा शॉट खेला। हारिस रऊफ ने भी खुद को चोटिल कर लिया और उम्मीद है कि वो ठीक होंगे। वो पाकिस्तान के लिए काफी अहम गेंदबाज हैं।
आपको बता दें कि इस मैच में शाहीन अफरीदी ने किरोन पोलार्ड का विकेट जरुर लिया लेकिन अपने स्पेल में 34 रन दे दिए। वहीं दूसरी किरोन पोलार्ड ने 33 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली। पोलार्ड ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ भी जबरदस्त छक्का लगाया।