टीम को मिली लगातार पांचवीं हार को लेकर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, फखर जमान के ऊपर उठाए सवाल

फखर जमान अभी तक फ्लॉप रहे हैं (Photo Credit - Twitter)
फखर जमान अभी तक फ्लॉप रहे हैं (Photo Credit - Twitter)

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। शनिवार को पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में भी लाहौर को हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिल रही लगातार हार को लेकर शाहीन अफरीदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम दो बार के चैंपियन हैं और इस तरह की चीजें होती रहती हैं। इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने फखर जमान की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए।

पाकिस्तान सुपर लीग के 12वें मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना पाई। सैम अयूब को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फखर जमान का टॉप ऑर्डर में रन बनाना जरूरी है - शाहीन अफरीदी

मैच के बाद बातचीत के दौरान शाहीन अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

हम दो बार के पीएसएल चैंपियन हैं और इस तरह की चीजें होती रहती हैं। ये काफी अच्छी विकेट थी और स्विंग भी हो रहा था। रेसी वेन डर डुसेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। अगर फखर जमान टॉप ऑर्डर में रन बनाएं तो फिर बाकी बल्लेबाज भी आक्रामक पारी खेल सकते हैं। हम इसी चीज की उम्मीद कर रहे हैं। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन फखर जमान का चलना बेहद जरूरी है।

आपको बता दें कि इस मैच में लाहौर के लिए रेसी वेन डर डुसेन ने धुआंधार शतक लगाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो टीम को मैच नहीं जिता पाए।

Quick Links