Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators : पाकिस्तान सुपर लीग का चौथा मुकाबला लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। इस मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम ने 79 रनों से काफी जबरदस्त जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 140 रन बनाकर ही आउट हो गई। लाहौर के लिए उनके कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान साउद शकील ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने पारी को संभाल लिया। शफीक ने 21 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। फखर जमान ने 39 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली।
लाहौर के लिए मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिचेल ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में सैम बिलिंग्स ने भी काफी विस्फोटक पारी खेली। बिलिंग्स ने 19 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी वजह से टीम 219 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही।
शाहीन अफरीदी ने की काफी खतरनाक गेंदबाजी
टारगेट का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज साउद शकील बिना खाता खोले ही आउट हो गए। फिन एलेन खाता भी नहीं खोल पाए और हसन नवाज भी एक ही रन बना सके। टीम ने 9 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। शाहीन अफरीदी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज टीम की जीत यहीं पर तय कर दी। मिडिल ऑर्डर में रिली रोसो ने जरुर 19 गेंद पर 44 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। अफरीदी ने मात्र 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए।