Usman Khan Inured During PLS 2025 12th Match: पाकिस्तान के खिलाड़ी इन दिनों घरेलू लीग पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में व्यस्त हैं। मुल्तान स्टेडियम पर मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच लीग स्टेज का 12वां मुकाबला खेला गया। मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में मुल्तान सुल्तांस ने 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तांस की फील्डिंग के दौरान विकेटकीपर उस्मान खान के साथ एक अजब किस्सा पेश आया, जिससे वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े।
मुल्तान सुल्तांस की गेंदबाजी के दौरान हुआ हादसा
229 रनों का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की बल्लेबाजी की पारी के 15वें ओवर में उबैद शाह गेंदबाजी के लिए आए। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद ने सैम बिलिंग्स को आउट किया। बिलिंग्स बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कामरान गुलाम को अपना कैच दे बैठे और 23 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए।
बिलिंग्स का बड़ा विकेट लेने के बाद उबैद उत्साह के साथ अपनी टीम के साथियों को हाई-फाइ देने गए। हाई-फाई के दौरान उबैद का हाथ विकेटकीपर उस्मान खान के चेहरे पर काफी जोर से लगा। इस झटके के बाद उस्मान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। फिजियो को मैदान पर आना पड़ा और उन्होंने विकेटकीपर को देखा। इसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद वह ठीक हो गए और उन्होंने बाकी की पारी में कीपिंग की।
मुल्तान सुल्तांस vs लाहौर कलंदर्स मैच का हाल
मैच में उबैद शाह मुल्तान के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहले फखर जमान, फिर डैरिल मिचेल को क्लीन बोल्ड किया और अंत में सैम बिलिंग्स को अपना निशाना बनाया। इसके अलावा मुलतान सुल्तांस के लिए माइकल ब्रेसवेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। यासिर खान ने बल्लेबाजी के दौरान 87 रन की बड़ी पारी खेली। लाहौर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 195 रन ही बना सकी। इस तरह मुल्तान सुल्तांस ने 33 रन से मैच अपने नाम कर लिया। यह पीएसएल 2025 में रिजवान की टीम की पहली जीत है।