Shaheen Afridi Gets 24k gold-plated iPhone: इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांच के बीच सरहद पार पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का मंच सजा है। भले ही इस टी20 लीग से स्टार खिलाड़ियों से दूरी है। लेकिन ये टी20 लीग अपने यहां अटपटे तोहफों के लिए चर्चा में बना हुआ है। 11 अप्रैल से शुरु हुए पाकिस्तान के इस टी20 लीग में कभी प्लेयर्स को हेयर ड्रायर मिल रहा है तो कभी ट्रिमर दिया जा रहा है। तो कभी स्टेडियम में बाइक नजर आती है।
पाकिस्तान सुपर लीग में अब कप्तान को मिला सोने की प्लेट से जड़ा आईफोन
इन अजीब तोहफों से पाकिस्तान सुपर लीग को ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच इस लीग में ऐसे तोहफे का नजारा देखने को मिला। जिसके बाद हर कोई हैरान रह सकता है। जहां एक सोने की प्लेट जड़ा आईफोन तोहफे में दिए जाने का एक वीडियो खूब वायरल होने लगा है और अब ये चर्चा में भी आ गया है।
जी हां.... ईस्टर के मौके पर लाहौर कलंदर्स ने तो सबसे हटकर तोहफा दिया है और इस टीम के खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ का दिन बना दिया है। जहां उन्होंने अपने खिलाड़ी को 24 कैरेट खरे सोने की प्लेट से जड़ा iPhone 16 Pro देकर महफिल लूट ली।
लाहौर फ्रेंचाइजी ने कप्तान शाहीन को दिया गोल्ड प्लेट iPhone 16 Pro
लाहौर कलंदर्स की टीम इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जहां उन्होंने इस सीजन के बेहतरीन प्रदर्शन के बीच ईस्टर त्योहार के मौके पर टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को फ्रेंचाइजी की तरफ से 24-कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone 16 Pro तोहफे में दिया गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और जबरदस्त महफिल लूट रहा है। वीडियो में एक साथी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी को मिले इस तोहफे से करता हुआ नजर आ रहा है। हारिस रऊफ मजाकिया अंदाज में ये कह रहे हैं कि नहीं भाई ये तो नाइंसाफी है।
वहीं लाहौर कलंदर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है और लिखा,
"हमारे कैप्टन कलंदर को वह तोहफा मिला है जिसके वह हकदार हैं। एक कस्टम 24K गोल्ड-प्लेटेड आईफोन 16 प्रो, जो सिर्फ लाहौर कलंदर्स के मुख्य आदमी (कप्तान) शाहीन के लिए बनाया गया है!"