पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद से ही कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की काफी आलोचना की जा रही है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था और वो पहली बार कप्तान के तौर पर सीरीज खेलने उतरे थे लेकिन उन्हें पहले तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
शाहीन अफरीदी का परफॉर्मेंस पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा रहा था और कप्तान के तौर पर उन्होंने पीएसएल का टाइटल भी जीता है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और अभी तक वो एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं।
शाहीन अफरीदी की ट्विटर पर जमकर हुई आलोचना
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद शाहीन अफरीदी को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी की जीत का प्रतिशत अभी तक जीरो रहा है।
शाहीन अफरीदी की कप्तानी काफी खराब रही। वो मैदान में काफी शांत थे। उनकी खुद की गेंदबाजी का स्तर वैसा नहीं रहा है। लाहौर कलंदर्स के लिए वो ज्यादा प्रभावशाली थे।
पीएसएल नहीं तो शाहीन अफरीदी के लिए जीत भी नहीं।
मेरे हिसाब से पाकिस्तान की कप्तानी के लिए मोहम्मद रिजवान ज्यादा बेहतर विकल्प थे।
इस खिलाड़ी को लगता है कि वो हर एक मैच में पहला ओवर डालेंगे और उसके बाद छक्के भी पड़ते हैं। पीएसएल में भी वो यही करते थे। कोई समझाओ की ये लीग क्रिकेट नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट है।
सीरीज हार गए लेकिन पीएसएल का दो टाइटल जीता है।
पीएसएल विनिंग कप्तान अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।
ये पीएसएल नहीं है।
शाहीन अफरीदी ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला क्योंं किया ?
शाहीन अफरीदी की कप्तानी की वजह से हम लगातार तीन मैच हार गए। उनके पास कप्तान के तौर पर PSL का एक्सपीरियंस है ना कि इंटरनेशनल क्रिकेट का है।
Edited by सावन गुप्ता