पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें सीजन (PSL 9) के 29वें मैच में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को रोमांचक अंदाज में 2 रन से हराया और अपनी छठी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 147/6 का स्कोर बनाया, जवाब में कराची किंग्स पूरे ओवर खेलकर 145/5 का ही स्कोर बना पाई। पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला, जिसे ओपनिंग बल्लेबाजों ने सही साबित किया। सैम अयूब और बाबर आज़म की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाये। इस जोड़ी ने 55 रन जोड़े लेकिन सातवें ओवर में अयूब 19 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद हारिस ने 13 रन बनाये, जबकि हसीबुल्लाह खान सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बाबर ने सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक बनाया और 51 रन बनाकर 14वें ओवर में 101 के स्कोर पर आउट हुए। 17वें ओवर में टॉम कोहलर-कैडमोर आउट हुए और उनके बल्ले से सिर्फ 9 रन आये। आखिरी के ओवरों में रोवमैन पॉवेल ने आक्रामक रूख अपनाया और 18 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। कराची किंग्स की तरफ से डेनियल सैम्स, ज़ाहिद महमूद, अराफात मिन्हास और हसन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स की भी शुरुआत अच्छी रही। टिम साइफर्ट और जेम्स विन्स की ओपनिंग जोड़ी ने 61 रन जोड़े। विन्स 27 गेंदों में 21 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हुए। कप्तान शान मसूद का खराब फॉर्म जारी रहा और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। साइफर्ट भी 30 गेंदों में 41 रन बनाकर चलते बने। इस तरह टीम ने सिर्फ 8 रनों के अंतराल में अपने 3 विकेट गंवा दिए।
शोएब मलिक के साथ मिलकर इरफ़ान खान ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मलिक ने 22 रन बनाये और 117 के स्कोर पर आउट हुए। किरोन पोलार्ड भी 1 रन बनाकर 19वें ओवर में 126 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन सिर्फ 14 रन ही आये और टीम लक्ष्य से चूक गई। इरफ़ान खान 26 गेंदों में 39 और अनवर अली 6 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। पेशावर जाल्मी की तरफ से नवीन-उल-हक़ ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये।