PSL ड्राफ्ट में देखने को मिले कई फेरबदल, डेविड मिलर और वानिन्दु हसरंगा जैसे दिग्गजों को किया गया पिक 

पाकिस्तान सुपर लीग, पीएसएल ड्राफ्ट
पाकिस्तान सुपर लीग में ड्राफ्ट के माध्यम से फेरबदल देखने को मिले

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super Leauge) के आठवें सीजन से पहले गुरुवार (15 दिसंबर) को पीएसएल (PSL) ड्राफ्ट आयोजित किया गया। इसमें कई स्टार खिलाड़ी को चुना गया है, जिनमें वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), डेविड मिलर (David Miller), एलेक्स हेल्स और भानुका राजपक्षे के नाम शामिल थे। तेज गेंदबाज नसीम शाह और बल्लेबाज फखर जमान प्लैटिनम राउंड के दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ी थे, जबकि इमरान ताहिर भी टॉप पिक्स की लिस्ट में शामिल थे।

लाहौर कलंदर्स ने प्लैटिनम राउंड में सबसे पहले खिलाड़ी फखर जमान को चुना। वहीं, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने हसरंगा को चुना जबकि मुल्तान सुल्तांस ने डेविड मिलर पर अपना दांव लगाया है। मैथ्यू वेड कराची किंग्स की टीम में गए और एलेक्स हेल्स को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपनी टीम में जगह दी। इसके अलावा पहले राउंड के ड्राफ्ट ऑर्डर में सबसे लास्ट में रहने वाली टीम पेशावर जाल्मी ने श्रीलंका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को अपनी टीम में चुना।

प्लेटिनम पिक्स के दूसरे दौर में, क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने तेज गेंदबाज नसीम को, पेशावल ज़ल्मी ने रोवमैन पॉवेल को और कराची किंग्स ने अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर को चुना। यूनाइटेड ने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को चुना जबकि सुल्तानंस ने जोश लिटिल को चुना। ड्राफ्ट से पहले ही दो प्लैटिनम खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली लाहौर कलंदर्स को इस दौरान किसी भी खिलाड़ी को चुनने की अनुमति नहीं थी।

डायमंड पिक्स के पहले राउंड में यूनाइटेड ने फजलहक फारूकी को चुना, कलंदर्स ने हुसैन तलत को चुना जबकि मुजीब उर रहमान को पेशावर जाल्मी ने चुना। ग्लैडिएटर्स ने वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ को अपनी टीम में रखा। कराची किंग्स के पास डायमंड पिक्स में दो खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति थी, जिसमें उन्होंने जेम्स विंस और जेम्स फुलर को पिक किया। वहीं, तीन डायमंड कैटेगरी के खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन करने के कारण मुल्तान सुल्तांस की टीम इस राउंड में हिस्सा नहीं ले सकी।

पेशावर जल्मी के पास दो गोल्ड कैटेगरी के पिक्स उपलब्ध थे, जिसके तहत उन्होंने दानिश अज़ीज़ और अरशद इकबाल को चुना जबकि ग्लैडिएटर्स ने अहसान अली को चुना। लाहौर कलंदर्स के पास भी इस राउंड में दो पिक्स थे और उन्होंने लियाम डॉसन के साथ फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा को अपनी टीम के लिए चुना।

वहीं, सुल्तांस ने अकील होसैन को जबकि कराची किंग्स ने एंड्रयू टाई को अपनी टीम में जगह दी है। यूनाइटेड ने गोल्ड ब्रैकेट में तीन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, इसलिए इस राउंड में किसी खिलाड़ी को पिक नहीं कर पाए।

मुल्तान सुल्तांस ने सिल्वर कैटेगरी में किसी भी प्लेयर को रिटेन नहीं किया था। उन्होंने उस्मा मीर, उस्मान खान, समीन गुल, अनवर अली और मोहम्मद सरवर अफरीदी को अपनी टीम में शामिल किया। यूनाइटेड के पास तीन सिल्वर पिक्स उपलब्ध थे और वे अबरार अहमद, सोहैब मकसूद और रुम्मन रईस के लिए गए। ज़ल्मी ने सईम अयूब और उस्मान कादिर को चुना, जबकि कलंदर्स ने दिलबर हुसैन, मिर्ज़ा ताहिर बेग और अहमद दनियाल को चुना। ग्लैडिएटर्स ने उमैद आसिफ और मोहम्मद जाहिद को चुना। इस बीच, किंग्स ने तैय्यब ताहिर और मोहम्मद अख़लाक़ अपनी टीम में शामिल किया।

सप्लीमेंट्री राउंड के दौरान कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय नामों को शामिल किया गया था। ज़ाल्मी ने जेम्स नीशम को, सुल्तांस ने आदिल राशिद को जबकि ग्लैडिएटर्स ने मार्टिन गप्टिल को अपनी टीम में चुना। कलंदर्स को जॉर्डन कॉक्स और यूनाइटेड की टीम में मोईन अली गए। सप्लीमेंट्री पिक्स के राउंड 2 में, ग्लैडिएटर्स ने ओमैर बिन यूसुफ को चुना जबकि किंग्स को तबरेज़ शम्सी और मुहम्मद उमर मिले। जलात खान को कलंदर्स, अराफात मिन्हास को सुल्तांस ने जबकि यूनाइटेड ने मुबासिर खान को अपनी टीम में शामिल किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications