PSL next season set to clash with IPL 2025: पाकिस्तान का अगले साल अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है और इसी वजह से इसका असर PSL 2025 के आयोजन पर भी देखने को मिलने की उम्मीद है। अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन होना है, जो ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जानी है। इसी वजह से पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन का आयोजन साल की शुरुआत में होना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार, पीसीबी इसका आयोजन अप्रैल-मई में कराने की सोच रहा है। अगर ऐसा होता है तो फिर इसकी टक्कर आईपीएल के 18वें सीजन से हो सकती है, क्योंकि उसी दौरान भारत में होने वाली फ्रेंचाइजी लीग भी खेली जाती है।
पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन का हो सकता है IPL से टकराव
आमतौर पर पीएसएल फरवरी और मार्च के बीच होता है लेकिन पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी कर रहा है और फिर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन करना है। पाकिस्तानी टीम के 2025 के पहले भाग में वेस्टइंडीज का दौरा करने की भी उम्मीद है, इसलिए पीएसएल को स्थगित किया जा सकता है। व्यस्त कार्यक्रम के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब पीएसएल 2025 का आयोजन 10 अप्रैल से 25 मई के बीच करा सकता है। इसी दौरान बार आईपीएल का भी आयोजन हुआ था और अगले सीजन भी इसी के आसपास टूर्नामेंट खेला जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर कई खिलाड़ियों को दोनों में से एक टूर्नामेंट मिस करना पड़ेगा या फिर उसके कुछ ही मैचों में हिस्सा ले पाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी संशय बरकरार
पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी पूरी तरह से स्पष्टता नहीं हुई है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है और इस बात की संभावना भी कम है कि भारत टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश में जाएगा। हाल ही में आईसीसी ने भी जो बजट पास किया है, उसमें कुछ अतिरिक्त धनराशि दी गई है, जो उस दशा में काम आएगी जब मैचों का आयोजन पाकिस्तान से बाहर होगा। पिछली बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हुआ था। इसी वजह अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया तो संभव है कि चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर ही खेली जाए।