IND vs NZ : "अनुभवी खिलाड़ियों की कमी से होगा नुकसान" - भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टॉम लैथम की प्रतिक्रिया 

New Zealand v India - 3rd ODI
India vs New Zealand 2023 - Ist ODI (Image - Getty)

18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम (Tom Latham) करने वाले हैं, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही उन्हें काफी टेंशन हो गई है। दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम में उनके कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं और उनकी कमी को लेकर टॉम लैथम ने भी प्रतिक्रिया दी है।

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने सीरीज शुरू होने से पहले कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट का ना होना टीम को काफी नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन इसकी वजह से कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।

बुधवार को शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉम लैथम ने कहा,

वे (बोल्ट, साउदी और केन विलियम्सन) इस वक्त टीम में नहीं है, जो टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है। लेकिन दूसरी तरफ इससे स्क्वॉड में जो दूसरे खिलाड़ी हैं, उनके लिए भी यह एक मौका बनेगा। हालांकि मौजूदा टीम के सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जो कि एक बोनस है। अब इन खिलाड़ियों के आगे बढ़ने की बारी है। हम लकी हैं, जो हमारे पास लोकी फर्ग्यूसन हैं, जिन्होंने भारत में काफी क्रिकेट खेला है।

आपको बता दें कि इस बार न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाजी का नेतृत्व लोकी फर्ग्यूसन करेंगे और उनके साथ ब्लेयर टिकनर, डग ब्रेसवेल और हेनरी शिपले भी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए जरूरी है यह सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 2-1 से वनडे सीरीज हराकर भारत आई है। टॉम लैथम ने भारत में वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा,

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय परिस्थितियों में यह हमारी आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में हम इस सीरीज में खेले जाने वाले मैचों से काफी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी इन परिस्थितियों में काफी क्रिकेट खेले हैं।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा।

Quick Links