PBKS opening combinations IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम IPL 2025 के लिए काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इस टीम में बल्लेबाजी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाने के साथ ही पंजाब ने अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने पर भी जोर दिया था। नीलामी में उन्होंने श्रेयस अय्यर को लीग इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा था। पंजाब ने केवल दो खिलाड़ियों को ही नीलामी से पहले रिटेन किया था जिनमें से एक प्रभसिमरन सिंह हैं। पिछले सीजन ओपनिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी उनके पारी की शुरुआत करने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते हैं आगामी सीजन में ओपनिंग के लिए पंजाब के तीन कॉम्बिनेशन क्या हो सकते हैं।
#3 प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को पंजाब ने नीलामी में खरीदा था। पिछले कुछ समय में इंग्लिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक बेहतरीन शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को हाई स्कोरिंग मैच में जीत दिलायी थी। भारत में उन्होंने कुछ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में प्रभसिमरन के साथ इंग्लिस को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
#2 प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य
पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाकर चर्चा में आए बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इंट्रा स्क्वाड मैच में प्रियांश ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। इस युवा बल्लेबाज से पंजाब को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि वो काफी तेजी से रन बना सकते हैं।
प्रियांश को प्रभसिमरन का जोड़ीदार बनाने से एक फायदा यह हो सकता है कि बाएं और दाएं हाथ का बल्लेबाजी विकल्प हो जाएगा। इस तरह की ओपनिंग जोड़ी के सामने गेंदबाजी करने में गेंदबाजों को काफी समस्या होती है।
#1 प्रभसिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी ओपनिंग के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इंग्लिस से ओपनिंग कराने पर पंजाब को केवल एक बल्लेबाज मिलेगा लेकिन स्टोइनिस से ओपनिंग कराने पर उन्हें एक ऑलराउंडर मिल जाएगा। स्टोइनिस टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के साथ ही कुछ अच्छे ओवर भी निकाल सकते हैं। बिग बैश लीग में उन्हें अक्सर पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया है जहां वो बड़ी पारियां खेलते रहे हैं।