अगले आईपीएल (IPL 2023) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने काम शुरू कर दिया है। इस बीच टीम का असिस्टेंट कोच भी घोषित हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन को टीम का सहायक कोच बनाया गया है। इससे पहले ट्रेवर बेलिस को नया हेड कोच बनाया गया था। अनिल कुंबले की जगह बेलिस को लाया गया है।
पीटीआई से बातचीत करते हुए पंजाब के एक सूत्र ने कहा कि हैडिन को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। बाकी सपोर्ट स्टाफ की जल्द ही नियुक्ति कर दी जाएगी।
कुंबले को हटाने के साथ ही अन्य स्टाफ को भी पंजाब से छुट्टी कर दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स टीम के असिस्टेंट कोच थे। उनके अलावा डेमियन राईट गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। रोड्स 2020 आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे।
पंजाब बेलिस के नेतृत्व में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रहा है। बेलिस की कोचिंग में 2012 और 2014 में दो खिताब के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीते थे। पंजाब का प्रदर्शन आईपीएल में खराब ही रहा है। पिछले चार सीजन में इस टीम की स्थिति अंक तालिका में छठे स्थान पर रही है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इस टीम के ऊपर खिताब जीतने का दबाव नए सीजन में भी रहेगा।
हर सीजन पंजाब किंग्स की टीम के पास धाकड़ खिलाड़ी रहे हैं लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। इस बार टीम में मिनी ऑक्शन के जरिये कुछ और खिलाड़ी आ सकते हैं।