Glenn Maxwell Injured : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम ने हर एक डिपार्टमेंट में जबरदस्त खेल दिखाया है और प्लेऑफ में जाने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। हालांकि इस बीच पंजाब किंग्स का धाकड़ खिलाड़ी चोटिल भी हो गया है। खबर है कि दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से अब वो टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उनको अंगुली में चोट लगी है और इसी वजह से वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
दरअसल ग्लेन मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान ही चोट लग गई थी। इस बात की जानकारी उनके हमवतन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने दी थी। उन्होंने कहा था कि मैक्सवेल की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। पहले उनको लगा कि इंजरी ज्यादा गहरी नहीं है लेकिन इसके बाद पता चला कि उनको ज्यादा चोट लगी है। स्कैन के बाद पता चला कि उनकी इंजरी ज्यादा गहरी है।
ग्लेन मैक्सवेल की अंगुली टूट गई है - श्रेयस अय्यर
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी बताया कि मैक्सवेल चोटिल हैं और इसी वजह से इस मैच में नहीं खेलेंगे। अय्यर ने जिस तरह का बयान टॉस के दौरान दिया, उसे देखते हुए यही लगता है कि अब मैक्सी का आगे टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है। अय्यर ने कहा,
यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि ग्लेन मैक्सवेल की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। ईमानदारी से कहूं तो हमने अभी तक रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अपनी टीम के माइंडसेट में हम काफी मजबूत हैं और हमें पता है कि हमारी बेंच पर कौन-कौन से बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं। हमारे पास कई तरह के वैरायटी वाले खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं। इसलिए हम इस चीज पर जितना हो सके फोकस करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन वैसे भी टूर्नामेंट में काफी खराब रहा था और ऐसे में उनके जाने से शायद ही पंजाब किंग्स के ऊपर कोई असर पड़े।