'पृथ्वी शॉ से बड़ा प्लेयर मिलना मुश्किल है',पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का बड़ा दावा, युवा बल्लेबाज को दिए अहम सुझाव

Durham County Cricket Club v Northamptonshire County Cricket Club - Metro Bank One Day Cup - Source: Getty
पृथ्वी शॉ को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Shashank Singh Big Claim About Prithvi Shaw : भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को लेकर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भले ही पृथ्वी शॉ काफी वक्त से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड हो गए थे लेकिन शशांक सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की है। शशांक का मानना है कि पृथ्वी शॉ से बड़ा खिलाड़ी भारत को नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अगर पृथ्वी शॉ कुछ चीजें ठीक कर लें तो फिर उनसे बड़ा प्लेयर कोई नहीं हो सकता है।

Ad

पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर का धमाकेदार आगाज किया था। अक्टूब 2018 में वो टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने थे। हालांकि धीरे-धीरे उनका प्रदर्शन गिरता चला गया और वो टीम से बाहर हो गए। पिछले साल उन्हें मुंबई की डोमेस्टिक टीम से भी बाहर कर दिया गया था और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी वो अनसोल्ड रहे थे।

पृथ्वी शॉ को लेकर शशांक सिंह ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

शशांक सिंह ने शुभांकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पृथ्वी शॉ की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

अगर पृथ्वी शॉ बेसिक पर दोबारा वापस आ जाएं तो मुझे लगता है कि उनके आस-पास कोई नहीं टिकेगा। मैं 13 साल से पृथ्वी शॉ को जानता हूं। हमने मुंबई में क्लब क्रिकेट साथ खेला है। उनके देखने का तरीका काफी अलग है। उन्हें पता है कि क्या सही है और क्या गलत है। हालांकि अगर इस समय वो अपना देखने का नजरिया थोड़ा अलग कर लें तो मेरे हिसाब से उससे बड़ा कोई चीज है ही नहीं। वो इंडिया के लिए खेल चुके हैं और मुझे पूरा यकीन है कि वो खुद को बेहतर करने के लिए काम कर रहे होंगे। पृथ्वी शॉ को थोड़ा वर्क एथिक चेंज करना होगा और खुद में बदलाव लाना होगा। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो फिर उससे बड़ी चीज इंडियन क्रिकेट में कोई नहीं होगी। उससे बेहतर प्लेयर इंडियन क्रिकेट को मिलना मुश्किल है। बस उन्हें कुछ चीजों को सही करने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications