आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में जाने से पहले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर सभी की निगाहें थी क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन में शामिल होने वाली अन्य फ्रेंचाइजियों की तुलना में सबसे अधिक 72 करोड़ की पर्स वैल्यू थी। फ्रेंचाइजी ने अपने पर्स का बखूबी इस्तेमाल किया और कई बड़े नामों को अपने साथ जोड़ा। फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने इस मेगा ऑक्शन को टीम के लिए सबसे कामयाब बताया है। उन्होंने कहा कि अब आईपीएल ट्रॉफी जीतने की जिम्मेदारी कोच और खिलाड़ियों पर है।
पंजाब किंग्स आईपीएल में अब तक सभी सीजन में खेलती हुई नजर आई है लेकिन टीम ने अभी तक मात्र एक ही बार फाइनल का सफर तय किया है। पिछले कुछ सीजन से टीम प्लेऑफ में भी पहुँचने में कामयाब नहीं हो पाई है। टीम ने आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था।
इस साल के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने अपने साथ शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख़ खान, कागिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को जोड़ा है। कागजों पर टीम काफी संतुलित और मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि यह तो सीजन के दौरान ही पता चल पायेगा कि इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
कम से कम टॉप चार में पहुंचना आवश्यक है - नेस वाडिया
नेस वाडिया ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम ट्रॉफी अगर नहीं भी जीतती है, तो कम से कम प्लेऑफ तक का सफर तय करे। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा,
50% लड़ाई को सही टीम पाने की थी, जो हमने किया है। अब यह खिलाड़ियों, कोच अनिल (कुंबले), जोंटी (रोड्स) और डेमियन (राइट) पर निर्भर है कि हमें वास्तव में उस ख़िताब तक ले जाएं जिसका हमें लम्बे समय से इन्तजार है। या कम से कम टॉप चार प्ले-ऑफ पहुँचने वाली टीमों में जगह, क्योंकि हमने पिछले चार-पांच वर्षों में खराब प्रदर्शन किया है।
हमारे पास अब अच्छी तरह से संतुलित टीम है। हमारे पास आठ या नौ नंबर तक बल्लेबाजी है और हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो शुरू और अंतिम समय में भी काम कर सकते हैं। मैं कहूंगा कि 2008 में पहले संस्करण के बाद से यह हमारे लिए सबसे कठिन और सबसे सफल ऑक्शन था।
आपको बता दें कि 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप की अन्य टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस मौजूद हैं।